प्रिय मित्रो आप सभी का Absuccessstudy में स्वागत है । आज हम geography model paper के बारे में पूरी जानकारी दूगा । geography model paper में बहुविकल्पी , सुमेलित ,तथ्यों एवं विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को शमिलित किया गया है । जो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा-2023 के लिये अत्यंत उपयोगी है। जिसका अध्यन्न करके परीक्षार्थी प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है । इस आर्टिकल में विभिन्न वर्षो के परीक्षा पेपर के प्रवृति के आधार पर प्रश्नो को समाहित किया गया है ।
-: विषय सूचि :-
1-geography model paper में बहुविकल्पी प्रश्नों
2- geography model paper में सुमेलित प्रश्नों
3-geography model paper में तथ्यों प्रश्नों
4- geography model paper में विभिन्न प्रश्नों
5 – निष्कर्ष
1-geography model paper में बहुविकल्पी प्रश्नों :-
अब हम geography model paper में बहुविकल्पी प्रश्नों के बारे में उदाहरण द्वारा विस्तार से जानकारी दी जायेंगी ।
प्रश्न 1- पृथ्वी के भूगर्भित इतिहास की व्याख्या का सर्वप्रथम प्रयास किस वैज्ञानिक ने किया है ?
(a) कास्ते द बफन
(b) लाप्लास
(c) एमैनुअल कांट
(d) ऑटोशिमीड
उत्तर =>(a) कास्ते द बफन
प्रश्न 2- बिग बैंग सिध्दांत के प्रतिपादक कौन किया है ?
(a) कास्ते द बफन
(b) जार्ज लीमेंटेयर
(c) एमैनुअल कांट
(d) ऑटोशिमीड
उत्तर =>(b) जार्ज लीमेंटेयर
प्रश्न 3- आदि पृथ्वी के वायुमण्डल में किन गैसों की प्रधानता थी ?
(a) हाइड्रोजन एवं हीलियम
(b) हाइड्रोजन एवं कार्बन
(c) कार्बन एवं हीलियम
(d) मेथेन एवं हाइड्रोजन
उत्तर =>(a) हाइड्रोजन एवं हीलियम
प्रश्न 4- संयुक्त राज्य अमेरिका के अप्लेशियन पर्वत का निर्माण कब हुआ ?
(a) सिल्युरियन शक में
(b) डिबोनियन शक में
(c) क्रैम्बियन शक में
(d) कार्बोनिफेरस शक में
उत्तर =>(a) सिल्युरियन शक में
प्रश्न 5- सुपीरियर झील का विकाश किस महाकल्प में हुआ ?
(a) पेलियोजोइक महाकल्प में
(b) सिनोजोइक महाकल्प में
(c) प्री क्रैम्बियन महाकल्प में
(d) नियोजोइक महाकल्प में
उत्तर =>(c) प्री क्रैम्बियन महाकल्प में
प्रश्न 6 – भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में से कौन सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
(a) सिलिकन
(b) आक्सीजन
(c) कार्बन
(d) कैल्शिटम
उत्तर =>(b) आक्सीजन
प्रश्न 7 – विनाशकारी भूकम्प के गुरुत्व के कारण त्वरण होगा –
(a) 550 सेमी0/ से2
(b) 570 सेमी0/ से2
(c)950 सेमी0/ से2
(d) 980 सेमी0/ से2
उत्तर =>(c)950 सेमी0/ से2
प्रश्न 8 – हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहा स्थित है ?
(a) बलूचिस्तान में
(b) म्यांमार में
(c) नेपाल में
(d) कश्मीर में
उत्तर =>(b) म्यांमार में
प्रश्न 9 – विली – विली है –
(a) आस्ट्रेलिया के ऊपर चलने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(b) टाइफून
(c) बहुत ऊंचा ज्वार
(d) भारत के ऊपर चलने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात
उत्तर => (a)
2- geography model paper में सुमेलित प्रश्नों
प्रश्न 10- सूचि I तथा सूचि II को सुमेल कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए
सूचि I( हवाएं ) – सूचि II( देश )
A- चिनूक 1- स0 रा0 अमेरिका
B- सिरोक्को 2- आस्ट्रेलिया
C-ब्रिक फील्डर 3- यूरोप
D- मिस्ट्राल 4- अफ्रीका
=>A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 2 3 4 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 3 2
उत्तर =>(a) 1 4 2 3
प्रश्न 11- सूचि I तथा सूचि II को सुमेल कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए
सूचि I( केंद्र ) – सूचि II( उद्योग )
A- पिट्सबर्ग 1- पोट निर्माण उद्योग
B- शंघाई 2- लोहा तथा इस्पात
C- डूंडी 3- सूती वस्त्र
D- लेनिनग्राड़ 4- जूट उद्योग
=>A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 2 3 4 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 3 2
उत्तर =>(b) 2 3 4 1
प्रश्न 12- सूचि I तथा सूचि II को सुमेल कीजिए –
A- उद्योग धन्धे 1- चतुर्थक क्रिया
B- प्रशासन 2- तृतीय क्रिया
C- यातायात 3- प्राथमिक क्रिया
D- उत्खनन कार्य 4- द्वितीय क्रिया
=>A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 2 3
उत्तर =>(D) 4 1 2 3
प्रश्न 13- सूचि I तथा सूचि II को सुमेल कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए
सूचि I( नदियाँ ) -सूचि II( देश )
A- पोटोमेक 1- इग्लैंड
B- नील 2- यू0 एस0 ए0
C- टिगरिस 3- इराक
D- टेम्स 4- सूडान
=>A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 2 4 3 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 3 2
उत्तर =>(b) 2 4 3 1
3-geography model paper में तथ्यों प्रश्नों
प्रश्न 14- निम्नलिखित अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं पर बिचार कीजिए –
1- अरबी
2- फ़्रांसिसी
3- स्पेनिश
उपरोक्त भाषाओं को बोलने वाले लोगों की संख्या का अवरोही क्रम कौन सा है ?
(a) 1 2 3
(b) 2 3 1
(C) 3 1 2
(D)1 3 2
उत्तर =>(C) 3 1 2
प्रश्न 15- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
1- क्यूबा को विश्व का चीनी का कटोरा कहा जाता है ।
2- हांगकांग चीन का विशिष्ट प्रशासनिक प्रदेश है ।
3- संसार में संयुक्त राज्य अमेरिका दूध का अग्रणी उत्पादन है।
4- आस्ट्रेलिया एक संघीय राज्य है ।
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1, 2तथा 3
(C) केवल 2,3तथा 4
(D)केवल 1 ,2तथा 4
उत्तर =>(D)केवल 1 ,2तथा 4
प्रश्न 16- कथन (A) ऊचाई बढ़ने के साथ – साथ जल का क्वथनांक घटता जाता है /
कारण (R ) ऊचाई के साथ वायुमण्डलीय दाब बढ़ता जाता है ।
कूट –
(a) A और R दोनों सही है और R ,A का सही स्पष्टीकरण है ।
(b) A और R दोनों सही है और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) A गलत और परन्तु R सही है।
(D)A सही औरपरन्तु R गलत है।
उत्तर =>(D)A सही और परन्तु R गलत है।
प्रश्न 17- कथन (A) भूमध्य रेखा के निकट के क्षेत्रो में वर्ष भर वर्षा होती है ।
कारण (R ) भूमध्य रेखा के निकट अधिकांश अपराह्न में उच्च तप और उच्च आर्द्रता के कारण संवहनी वर्षा होती है ।
कूट –
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है ।
(b) A और R दोनों सही है परन्तु ,A की सही व्याख्या R नहीं करता है ।
(C) A गलत और परन्तु R सही है।
(D)A सही और परन्तु R गलत है।
उत्तर =>((a)
4- geography model paper में विभिन्न प्रश्नों
प्रश्न 18 – साफ मेघ रहित रातोंKI तुलना में मेघच्छन्न रातें अपेक्षाकृत गर्म होती है , क्योकि बादल-
(a) ठण्डी लहरों को आसमान से पृथ्वी तक उतरने से रोकते है ।
(b) पृथ्वी से छोड़ी गई ऊष्मा को परावर्तित करते है ।
(C) ऊष्मा बनाते है और इसे पृथ्वी की ओर विकरित करते है ।
(D) वायुमण्डल से ऊष्मा का अवशोषण करते है और इसे पृथ्वी की ओर भेजते है ।
उत्तर =>(b) पृथ्वी से छोड़ी गई ऊष्मा को परावर्तित करते है ।
प्रश्न 19 – पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है –
(a) क्षोभमण्डल , समतापमण्डल , आयनमण्डल, मध्यमंडल
(b) क्षोभमण्डल ,मध्यमंडल, समतापमण्डल, आयनमण्डल
(c) क्षोभमण्डल, आयनमण्डल , मध्यमंडल ,समतापमण्डल
(d) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल , मध्यमंडल ,आयनमण्डल
उत्तर =>(d) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल , मध्यमंडल ,आयनमण्डल
प्रश्न 20 – किस की आकृति आंसू की बून्द जैसी है ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(C) इंडोनेशिया
(D) भूटान
उत्तर =>(b) श्रीलंका
5 – निष्कर्ष-
आज आपने जाना है किgeography model paper में बहुविकल्पी , सुमेलित ,तथ्यों एवं विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को शमिलित किया गया है ,और मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी प्रसंद आयी होगी । इस अर्टिकलर में समाहित प्रश्न एवं उत्तर uppcs के अतिरिक्त दूसरी विभिन्न परीक्षाओ में भी पूछे जाते है । इस पोस्ट को अपने मित्रो एवं दोस्तों में Share अवश्य करे । यदि कोई Doubt हो तो Comment Box में अवश्य लिखे
धन्यवाद
Permalink: https://absuccessstudy.com/geography-model-paper/
https://en.wikipedia.org/wiki/Geography
0 Comments