हेलो मित्रो      Absuccessstudy    में स्वागत है ।  आज हम  विश्व के सबसे बड़े वैश्विक संगठन संयुक्त राष्ट के बारे  में विस्तार से पूरी जानकारी बताऊगा। जिसकी स्थापना  विश्व की आर्थिक , सामाजिक एवं न्यायिक  सुरक्षा के लिये  की गयी है। जिसका शुभारभ्भ   अमेरिका के राष्टपति फैंक्लिन डी रूजवेल्ट तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने किया ।  25 अप्रैल  1945 में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका ) शहर में चार्टर को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस चार्टर पर 50 देशों ने हस्ताक्षर किया है । किन्तु पोलैंड बाद में शामिल हुआ है । तब  स्थापना के देशों की संख्या  51 हो गई ।इसका मुख्यालय न्ययार्क के  मैनहैट्टन में है । वर्तमान समय में 193 देश शामिल है ।

                           -:Table  of   contents :-

1- संयुक्त राष्ट की सदस्यता एवं उनकी भाषाएँ

2- संयुक्त राष्ट  के मुख्य घटक

2.1- महासभा

2.2- सुरक्षा परिषद

2.3- आर्थिक व् सामजिक परिषद

2.4- न्याय परिषद

2.5 – अंतर्राष्ट्रीय  न्यायलय

2.6-सचिवालय

4-  संघ के महासचिव और उनका कार्यकाल

5 – निष्कर्ष

1- संयुक्त राष्ट की सदस्यता एवं उनकी भाषाएँ

अब हम  संयुक्त राष्ट की सदस्यता एवं उनकी भाषाएँ के विषय में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है । जो देश संयुक्त राष्ट संघ की सदस्यता  के लिए इच्छुक है , उन्हें सबसे पहले सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश करते है । उसके बाद महासभा के अनुमोदन होने पर सदस्यता मिलती है । विश्व में शांति व सदभाव के पक्षघर है । इनकी दो तरह की सदस्यता होती है ।

1- स्थायी सदस्य –   (1) सोवियत संघ (2) चीन  (3) ब्रिटेन  (4) अमेरिका  (5) फ़्रांस

2- अस्थायी सदस्य  – अस्थयी सदस्य को दो वर्षीय कार्यकाल हेतु दो – तिहाई बहुमत के आधार पर महासभा द्वारा निर्वाचित किये जाते है ।   

प्रारम्भ में संयुक्त राष्ट का नाम संयुक्त राष्ट संघ था । किन्तु 1950 में सिर्फ संयुक्त राष्ट  रखा गया ।

भाषाएँ – कुल 6 भाषाओ को आधिकारिक भाषाओंke रूप में मान्यता दी गयी है । ये भाषाएँ है – अंग्रेजी , रुसी , फ्रेंच चीनी स्पेनिश एवं अरबी।  जिसमे अरबी भाषा को 1973 में महासभ ने अपनाई गई ।    तथा 1982 में सुरक्षा परिषद ने अपनाया गया है । स्थापना के समय कुल पांच भाषाएँ थी ।

संयुक्त राष्ट ,

 

2- संयुक्त राष्ट  के मुख्य घटक  :-

संयुक्त राष्ट के मुख्य घटक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है ।  जिनके मुख्य घटक  निम्नलिखित है

2.1- महासभा

2.2- सुरक्षा परिषद

2.3- आर्थिक व् सामजिक परिषद

2.4- न्याय परिषद

2.5 – अंतर्राष्ट्रीय  न्यायलय

2.6- सचिवालय

2.1- महासभा-  संयुक्त राष्ट संघ के संचालन में इसकी  महत्वपूर्ण भूमिका होती है । महासभा  का मुख्यालय न्ययार्क में है ।  संगठन के सभी सदस्य इसके सदस्य होते है । प्रतिवर्ष अधिवेशन सदस्य देशो होते है । अधिवेशन की अध्यक्षता निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा  किया जाता है ।  अधिवेशन को सबसे  पहले महासचिव एवं अध्यक्ष महासभा को संबोधित करते है । अधिकतर निर्णय बहुमत के आधार पर किया जाता है । तथा कुछ महत्वपूर्ण मामले में  दो – तिहाई  सदस्यों  का अनुमोदन होना आवश्यक है । 

  महासभा के मुख्य कार्य – सदस्यों का चुनाव करना , महासचिव की नियुक्ति करना , न्यायाधीशों का चुनाव करना , महत्वपूर्ण प्रश्नो पर निर्णय लेना एवं नये सदस्य बनाना है ,  तथा महासभा के प्रत्येक वार्षिक सत्र में एक अध्यक्ष, 21 उपाध्यक्ष एवं  सात मुख्य समितियों के अध्यक्षों का चुनाव किया जाता है ।   सात समितियां मिलकर महासभा  के कार्यो का संचालन करती है । जो  निम्न है ।

1- आर्थिक समिति

2- सामजिक समिति

3- राजनीतिक समिति

4- न्यास समिति

5- विधि समिति

6- शासकीय समिति

7-  विशेष राजनीतिक समिति

2.2- सुरक्षा परिषद:-

 जस्ट अब हम संयुक्त राष्ट के सुरक्षा परिषद के विषय में जानकारी देंगे । विश्व में  शांति एवं सुरक्षा की दिशा में सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है । इसका मुख्यालय न्यूयार्क में है । इनमे सदस्य राष्टों की संख्या 15 होती है । जिनमे 5 स्थाई सदस्य है तथा 10 अस्थाई सदस्य होते है ।            

5 स्थाई सदस्य –  1- ब्रिटेन  2- चीन  3-  फ़्रांस  4- रूस  5- अमेरिका

सुरक्षा परिषद का प्रथम अधिवेशन 17 जनवरी 1946 को लंदन के चर्च हॉउस में हुआ था । इसके स्थाई सदस्यों को निषेधाधिकार(Veto) प्राप्त है । इनका प्रयोग मतदान द्वारा ही किया जाता है । मतदान न करने पर मान्य नहीं होता है ।       

10 अस्थाई सदस्य-    अस्थाई सदस्यों को दो वर्षीय कार्यकाल के लिये दो – तिहाई बहुमत के आधार पर महासभा द्वारा निर्वाचन किया जाता है ।  वर्तमान समय में भारत अस्थाई सदस्य है ,तथा 1 जनवरी 2021 से दिसम्बर 2022 तक सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी भारत संभाल रहा है ।  प्रतिवर्ष 5 अस्थाई सदस्य सेवामुक्त करने का प्रावधान है ।वे सदस्य सुरक्षा परिषद में मतदान नहीं कर सकते है , जो सदस्य नहीं है , किन्तु विचार – विमर्श में हिस्सा ले सकते है

 

2.3- आर्थिक व् सामजिक परिषद :- 

    यह महासभा के सहयोगी के रूप में कार्य करती है ।  जो अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक -सामाजिक सहयोग एवं विकास को बढ़ावा देती है । जिसका मुख्यालय न्ययार्क में है। इस परिषद में कुल 54 सदस्य होते है । जो तीन वर्ष के लिए महासभा द्वारा निर्वाचित होते है । जिसमे  18  ( कुल सदस्यों का   1/3 ) प्रतिवर्ष सेवानिवृत हो जाते है । किसी प्रकार का निर्णय बहुमत के आधार पर होता है । यह परिषद  अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक -सामाजिक, सांस्कृतिक  शैक्षिक , स्वास्थ्य एवं दूसरी अध्ययन करता है , और अपना विचार प्रस्तुत करता है ।

2.4- न्याय परिषद:-

न्याय परिषद की स्थापना का उद्देश्य था, द्वितीय विश्वयुध्द से  पहले  लीग आफ नेशंस के अध्यादेश के अंतर्गत आते थे , उनका देखरेख करना है । जो 1994 में समाप्त हो गया है । इसका मुख्यालय न्ययार्क में है।

2.5 – अंतर्राष्ट्रीय  न्यायलय:-

अंतर्राष्ट्रीय  न्यायलय की स्थापना   1945 में संयुक्त राष्ट के चार्टर के आधार  पर की गयी है । जिसका  मूल उद्देश्य दो या दो से अधिक राष्टों के बीच टकराव एवं समस्या को शांतिपूर्ण समाधान के लिये प्रयास करना है ।  जो 1946 से कार्य कर रहा  है ।  संयुक्त राष्ट  के सभी सदस्य इसके भी सदस्य होते है ।

-अंतर्राष्ट्रीय  न्यायलय में 15 जज होते है । जिनकी कार्यवधि  9 वर्ष की होती है । 

-इनका चयन  महासभा एवं सुरक्षा परिषद द्वारा किया जाता है ।

– प्रत्येक  तीन वर्षो में 1/3 स्थानों के लिये चुनाव होते है ।

–  अंग्रेजी एवं फ्रांसीसी भाषाएँ अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय  न्यायलय की भाषाएँ है ।

– इस  न्यायलय के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी होते है , जिनका कार्यकाल  3 वर्ष का होता है ।

अंतर्राष्ट्रीय  न्यायलय का मुख्यालय  नीदरलैंड के हेग शहर के पीस पैलेस में स्थित है ।

2.6- सचिवालय :-

सचिवालय  संयुक्त राष्ट का स्थाई अंग है । तथा  इसका मुख्यालय न्ययार्क में स्थित है । इसका प्रधान महासचिव होता है । सचिवालय में लगभग 9000 कर्मचारी कार्यरत  होते है । इसमें ही प्रतिदिन कार्य किये जाते है ।

– संयुक्त राष्ट के प्रथम महासचिव या सचिवालय के प्रथम प्रधान ट्रिगवी ली थे , जो नार्वे देश के निवासी है ।

-संयुक्त राष्ट के वर्तमान  महासचिव  अंटोनिओ गुटेरेस है , वह पुर्तगाल  के रहने वाले है । जो सर्वप्रथम 2017 में संयुक्त राष्ट संघ के महासचिव बनाये गये थे ।

जिनका प्रथम कार्यकाल  2017 से 2022 तक

दूसरा  कार्यकाल 2022 से 2026 तक रहेगा ।

5 – निष्कर्ष

आज इस Article  में आपने जाना है कि संयुक्त राष्ट , संयुक्त राष्ट के मुख्य घटक के बारे में विस्तार से  जानकारी दी गयी है ।जो परीक्षार्थियों के लिये बहुत  उपयोगी सिध्द होगा । यदि कोई सुझाव हो तो comment box  में अवश्य लिखे।   यदि यह  Article आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करे । आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं  ।

धन्यवाद

Permalink: https://absuccessstudy.com/संयुक्त-राष्ट/ ‎

संयुक्त राष्ट के मुख्य घटक


2 Comments

Cheapest Book Store · 08/11/2022 at 23:10

Wow! After all I got a webpage from where I know how to in fact
take helpful data regarding my study and knowledge.

workingatmart.com · 01/02/2023 at 01:18

Thanks!

  • Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *