नमस्कार दोस्तों Absuccessstudy में आप सभी का स्वागत है । आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम संयुक्त राष्ट विशिष्ट अभिकरण के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे । जो विश्व के सभी देशो में आर्थिक ,सामाजिक, एवं राजनीतिक आदि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये निर्मित किया गया है । स्वास्थ्य , पोषण एवं वित्तीय सहायता तथा आपसी समझौता पर विशेष बल दिया गया है । । जो विभिन्न परीक्षाओं में पूच्छे जाने प्रश्नो को हल करने में सहायता करेगा ।
-:विषय सूचि:-
1-संयुक्त राष्ट विशिष्ट अभिकरण एवं अन्य संगठन
2-संयुक्त राष्ट विशिष्ट वित्त से संबध्द अभिकरण
3- सामाजिक , सांस्कृतिक एवं शैक्षिणिक से संबध्द अभिकरण
4- निष्कर्ष
संयुक्त राष्ट विशिष्ट अभिकरण एवं अन्य संगठन:-
आज हम संयुक्त राष्ट विशिष्ट अभिकरण एवं अन्य संगठन के बारे में जानकारी दूगा। नीचे विभिन्न संगठनों के विषय में दिया गया है ।
क0 स0 – नाम ——स्थापना ——- मुख्यालय —– उद्देश्य / कार्य
1- विश्व बैंक 1944 वाशिंगटन( स 0 रा 0 अ0) –विकाश के लिये आर्थिक सहायता , युध्द प्रभावित राष्ट्रों के पुर्ननिर्माण हेतु सहायता ।
2- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष 1945 वाशिंगटन – मौद्रिक सहयोग एवं व्यापर का संतुलित विकास ।
3-अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम 1956 वाशिंगटन – विकासशील देशों को आर्थिक सहायता ।
4- अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण 1960 वाशिंगटन -अत्यंत निर्धन देशों को व्याज मुक्त ऋण एवं लम्बी अवधि का ऋण उपलब्ध करना ।
5- विनियोग संबंधी अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधन केंद्र 1960 वाशिंगटन – विभिन्न राष्ट्रों एवं नागरिकों के बीच विवाद निपटना।
6- औद्योगिक विकास संगठन 1966 वियना ( आस्ट्रिया ) – विकासशील एवं अविकसित राष्ट्रों में परामर्श सेवा प्रदान करना ।
7- विश्व व्यापर संगठन 1996 जेनेवा ( स्विट्जरलैंड )- विश्व संसाधनों का समुचित उपयोग करना ।
संयुक्त राष्ट विशिष्ट वित्त से संबध्द अभिकरण:-
क0 स0 – नाम ——स्थापना ——- मुख्यालय —– उद्देश्य / कार्य
1- संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात कोष – 1946- न्यूयार्क – स्वास्थ्य , पोषण द्वारा विश्व के बच्चो के कल्याण हेतु कार्य करना ।
2- संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त – जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) – शरणार्थियों के पुर्नजीवन का निर्माण।
3-संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम – न्यूयार्क – विश्व में सामाजिक आर्थिक तथा जीवन को बेहतर बनाना ।
4- संयुक्त राष्ट्र विकास कोष -1969 – न्यूयार्क – जनसंख्या नियंत्रण एवं जीवन को बेहतर बनाना ।
5-संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कोष – 1972 – नैरोबी ( केन्या )- पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण ।
6-अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष – 1977 – रोम ( इटली ) – खाद्योत्पादन एवं पोषाहार की व्यवस्था करना ।
संयुक्त राष्ट सामाजिक , सांस्कृतिक एवं शैक्षिणिक से संबध्द अभिकरण:-
क0 स0 – नाम ——स्थापना ——- मुख्यालय —– उद्देश्य / कार्य
1-अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन -1919 – जेनेवा – मजदूरों की दशा और रहन सहन में सुधार करना ।
2- विश्व पर्यटक संगठन -1925 – मैड्रिड( स्पेन )- पर्यटकों के अनरूप पर्यावरण की स्थापना करना ।
3-संयुक्त राष्ट्र संघ का खाद्य और कृषि संगठन -1943- रोम – खाद्य और कृषि में सुधार करना ।
4- विश्व स्वास्थ्य संगठन – 1948 – जेनेवा – विश्व के लोगो को उत्तम स्वास्थ्य प्रबंध करना ।
5-अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी-1957- वियना – शांतिपूर्ण उद्देश्य हेतु परमाणु ऊर्जा का प्रयोग करना ।
6- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन – 1970 – जेनेवा – बौद्धिक संपदा के संरक्षण एवं उपयोग करना ।
निष्कर्ष :-
आज इस आर्टिकल में संयुक्त राष्ट विशिष्ट अभिकरण एवं अन्य संगठन के बारे में जानकारी दी गई । तथा उनके वित्त, सामाजिक ,सांस्कृतिक एवं शैक्षिणिक से संबध्द अभिकरण के बारे में चर्चा की गई है । जिससे विभिन्न परीक्षाओं में प्रश्न पुच्छे जाते है। यदि आप को आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने मित्रो को शेयर करे और लाइक करे ।
धन्यवाद
Permalink: https://absuccessstudy.com/संयुक्त-राष्ट-विशिष्ट-अभ/
2 Comments
色情影片 · 15/07/2023 at 06:50
You ccan definitely see yoir enthusiasm inn the work you write.
The secor hopes for even mor passionste writers such as yyou
who are not afraid tto mentgion how they believe. Always go after
your heart.
ai-porn-art.com · 11/09/2023 at 18:42
I think that is one of the most important info for me.
And i am satisfied reading your article. But wanna commentary on some common issues, The site taste is ideal, the articles is in point of fact
excellent : D. Just right activity, cheers