परीक्षार्थियों Absuccessstudy में आप का स्वागत है । आज हम राष्ट्रीय राजमार्ग के विषय में विस्तार से जानकारी दूगा । इस आर्टिकल में राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ? भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग का वितरण के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है ।भारत में सड़क परिवहन एक पुराण एवं महत्वपूर्ण साधन है । जिनका निरन्तर विकाश की प्रक्रिया में है । आजादी के बाद सड़क परिवहन में लगातार विकास हो रहा है। जिससे भारत विश्व में सड़क नटवर्क में दूसरा स्थान है । सड़क नटवर्क के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग , जिला सड़क एवं गांव की मार्ग को सम्मिलित किया गया है । सड़क मार्ग को छोटे – बड़े शहरो को आपस में जोड़ गया है । जिससे उत्पादन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता है । जो राष्ट के विकाश में योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका है ।
-:Table of contents :-
1- राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ?
2- भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग का वितरण
3.- इंडिया में सबसे लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग
4- इंडिया में सबसे छोटी राष्ट्रीय राजमार्ग
5-स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग विकाश परियोजना
6- निष्कर्ष
1- राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ?
आप सभी को राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ? ? के बारे में जानकारी दी गयी है । वह मार्गो जिसका निर्माण एवं उनकी देख – रेख की जिम्मेदारी केंद्रीय सरकार करती है , उसे राष्ट्रीय राजमार्ग कहते है। जिनका विस्तार पूरे देश में होता है । यह मार्ग देश के प्रदेशों की राजधानियों एवं प्रमुख नगरों को जोड़ती है । यातायात में इन मार्गो का योगदान 40% है । वैसे तो राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग करता है , किन्तु इनके विकास और प्रबंधन में तीन एजेंसियां है ।
1- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI )
2- राज्य लोकनिर्माण विभाग (PWD)
3 – सीमा सड़क संगठन (BRO) –
सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) उन सीमावर्तीय क्षेत्रीय सड़को के विकास एवं देख – भाल निभाता है । जिसकी स्थापना 1960 में की गयी है ।
2- भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची:-
अभी ऊपर जस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ? जाना गया है ।आगे अब भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग का वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। जो आप सभी लोगो के लिए उपयोगी होगी । जिसका उल्लेख नीचे दिया गया है ।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या मार्ग लम्बाई ( किमी)
1. दिल्ली – अम्बाला -जालंधर -अमृतशर 456
1.A जालन्धर- माधेपुर -जम्मू -श्रीनगर- बारामुला -उडी 663
1.B बटोट -डोडा -किश्तवाडा 274
2. दिल्ली- मथुरा -आगरा- कानपूर- इलाहाबाद -वाराणसी- वर्धमान -कोलकाता 1465
3. आगरा – ग्वालियर -शिवपुरी -इंदौर -धुलिया- नासिक- ठाणे – मुंबई 1161
4. ठाणे -पुणे -बेलगाम -हुबली- बंगलुर -रानीपेट- चेन्नई 1533
5. बहरागोड़ा- कटक -भुनेश्वर- विशाखापत्तनम -विजयवाड़ा- चेन्नई 1533
6 . धुले – नागपुर- रायपुर- सम्भलपुर -बाहरगौरा -कोलकता 1645
7. वाराणसी रीवा जबलपुर नागपुर हैदराबाद बंगलुरु मदुराई 2369
8. दिल्ली -जयपुर- अजमेर- उदयपुर- अहमदाबाद – वडोदरा -मुंबई 1428
8(A) मांडवी -मुद्रा -कांडला- भरुच -लिम्बडी -अहमदाबाद –
8(E) द्वारका- सोभनाथ –
9. पुणे- शोलापुर -हैदराबाद -विजयवाड़ा 791
10 . दिल्ली -फाजिल्का 403
11. आगरा -भरतपुर -जयपुर -बीकानेर 582
12. जबलपुर -भोपाल- कोटा -बूंदी -जयपुर 890
13. शोलापुर- चित्रदुर्ग 491
14. बियावर -सिरोही -राधनपुर 450
15. पठानकोट -भटिंडा- बीकानेर -जैसलमेर 1526
17. मुंबई -पनवेला – ऐनडपल्ली –
21. चंडीगढ़ -रूपनगर -मंडी- कुल्लू -मनाली 323
22. अम्बाला- कालका -शिमला- नारकन्द-रामपुर 462
24 . दिल्ली -बरेली- लखनऊ 438
25 . लखनऊ- कानपूर- झांसी -शिवपुरी 319
28 . बरौनी- मुजफ्फरपुर -गोरखपुर -लखनऊ 570
30 . कैमूर -आरा -पटना -फतुहा -बख्तियापुर –
31. बख्तियारपुर- सिलीगुड़ी- नलबाड़ी -अमीनगांव 1125
37. गोलपाड़ा -गुवाहाटी -कमरगाव -सीखोवाघाट 850
39 . नुमालीगढ़ -इम्फाल -पलेळ 436
43. रायपुर- विजयनगरम 560
44. जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3745
47. सलेम – कोयम्बटूर- तिरुवंतपुरम – कन्याकुमारी 640
47 A . कोच्चि के कुंडान्नूर -विलिंग्दोआइलैंड 6
48 . बंगलुरु -नेलामंगला- मंगलौर –
49 . कोच्चि -धनुषकोडी –
52. बेहटा -चराली -तेजपुर -लखीमपुर- शेखोहाघाट 850
54. सिल्चर -आइजोल 560
56 . लखनऊ -वाराणसी 285
3- भारत में सबसे लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग :-
अभी ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ? जाना गया है। तथा भारत में सबसे लम्बी नेशनल हाइवे के विषय में अध्ययन किया जायेगा । वर्तमान में भारत में सबसे लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 है । जिसकी लम्बाई 3745 किमी है । जो जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ती है ।
इसके पूर्व भारत मेंसबसे लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग NH 7 है । जो वाराणसी रीवा जबलपुर नागपुर हैदराबाद बंगलुरु मदुराई को मिलती है । जिसकी लम्बाई 2369 किमी है ।
4- इंडिया में सबसे छोटी राष्ट्रीय राजमार्ग :-
इंडिया में सबसे छोटी राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी। NH 47A को भारत की सबसे छोटी राष्ट्रीय राजमार्ग कहते है । जिसकी लम्बाई मात्र 6 किमी है। जो एर्नाकुलम को कोच्चि बंदरगाह से जोड़ती है ।
5-स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग विकाश परियोजना :-
इंडिया में सबसे छोटी राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है । आगे स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग विकाश परियोजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।राष्ट्रीय राजमार्ग विकाश परियोजना का प्रारम्भ 1999 में किया गया है । जिसका मूल उद्देश्य चार महानगरों को दिल्ली- मुंबई -चेन्नई -कोलकाता को जोड़ना है । जिनके सड़को को 4 से 6 लेन में परिवर्तित करके उच्च गुणवत्ता प्रदान करना है । स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग विकाश परियोजना को विभिन्न चरणों में विभाजित किया गया है।
प्रथम चरणों में भारत के चार महानगरों को आपस में जोड़ना है । जो निम्मलिखित है ।
क्षेत्र स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बाई ( किमी )
दिल्ली -मुम्बई 1419
मुम्बई – चेन्नई 1290
चेन्नई – कोलकाता 1684
कोलकाता – दिल्ली 1453
इस परियोजना के द्वितीय चरण में उत्तर – दक्षिण और पूरब – पश्चिम (कॉरिडोर )गलियारा निर्माण होगा ।जिसमे उत्तर- दक्षिण गलियारा की लम्बाई 4000 किमी है । जो श्रीनगर से कन्याकुमारी को आपस में जोड़ती है । तथा पूरब – पश्चिम गलियारा कुल 3300 किमी लम्बा है, वह सिल्वर को पोरबंदर से जोड़ता है ।
परियोजना के तृतीय चरण में देश के सभी राज्यों की राजधानी, पत्तनों एवं पर्यटक स्थल को आपस में जोड़ा जाएगा ।
6- निष्कर्ष:-
आज इस Article में आपने जाना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ? भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग का वितरण तथा भारत में सबसे लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में जानकारी दी गयी है ।जो आपके विभिन्न परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण होगी । जिसका आप अध्ययन करके सफलता प्राप्त कर सकेंगे । यदि यह Article आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करे । यदि कोई doubt हो तो comment box में अवश्य लिखे ।
धन्यवाद
Permalink: https://absuccessstudy.com/राष्ट्रीय-राजमार्ग-क्या/
0 Comments