महाद्वीप किसे कहते है? 7- महाद्वीपों  को बताइए ।

महाद्वीप किसे कहते है ?  पृथ्वी पर भू भाग की सबसे बड़ी इकाई को  महाद्वीप कहते है ।   महाद्वीप प्रथम श्रेणी का उच्चावच  कहलाता है ।  यह विशाल भूखण्ड का  विस्तार है ।  जो  पृथ्वी पर समुन्द्र से अलग  दिखाई देता है । इसका आकर बड़ा होता है । विश्व में 7 महाद्वीप है।  जिसमे  महाद्वीप एशिया सबसे बड़ा है ।  महादेश जीव- जन्तुव  के निवास है। महादेश एवं महासागर की उत्पत्ति के लिए अनेक सुझाव  दिये गये है।

1-एन्टोनिया स्नाइडर मत

2 – टेलर मत

3  -वेगनर  मत –

वेगनर ने कहा कि कार्बोनिफेरस युग में महादेश आपस में जुड़े थे । एक  विशाल स्थल खण्ड पेंजिया  v  के रूप में विद्द्यमान था । पेंजिया के चारो ओर एक बड़ा सागर था । जिसे वेनगर ने पेंथालासा कहा। दिक्षीण के स्थलखण्ड को  गोंडवानालैंड कहा जाता  है । उत्तरी भाग को  अंगारलैड या लारेशिया कहा जाता है । दक्षिण भाग में आस्ट्रेलिया ,अंटार्कटिका, भारत, अफ्रीका एवं दक्षिणी अमेरिका है । उत्तरी भाग में उत्तरी अमेरिका ,यूरोप एवं एशिया है ।  एन दोनों खण्ड के  बीच  टेथिस सागर स्थिर है ।  गुरुत्वाकर्षण शक्तियों की असमानता के कारण पेंजिया में विखंडन प्रारम्भ हुआ ।  उनके अनुसार महद्वीपो का प्रवाह दो दिशाओं में हुआ है ।  एक भूमध्य रेखा की ओर  तथा दूसरा पश्चिम की ओर हुआ । पश्चिम के प्रवाह को सूर्य -चन्द्रमा के ज्वारीय बल मन गया है । जिसके फलस्वरूप 7-महाद्वीपों का उद्द्भव हुआ है ।

1 -एशिया

2 -यूरोप

3 -अफ्रीका

4-  उत्तरीअमेरिका

5- दक्षिण अमेरिका

6-आस्ट्रेलिया

7 -अंटार्कटिका

एशिया (Asia):- 

एशिया विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है। इस महादेश का क्षेत्रफल 4,44,44,100 वर्ग किमी है । संसार के भू- भाग का लगभग  29.5%  है । इस विशाल भू -भाग  में  44  देश है ।

– इस महादेश का उच्चतम बिंदु माउन्ट एवरेस्ट 8848  मीटर है ।

–  सबसे निम्नतम बिंदु मृत  सागर (Dead Sea)  ,-397  मीटर  है, जो  इजरायल में है ।

–  एशिया महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी  यांगटीसीक्यांग है । जिसकी  लम्बाई 5470 किमी है ।

–  विशाल भूमि की सबसे लम्बी पर्वत शृंखला हिमालय ,2400kimi है ।

– एशिया में अधिकतम तापमान  तिरत -स्वी 54     ( इजरायल में )  है ।

-सबसे न्यूनतम तापमान -68 ℃  है ।वह वर्खोयांस्क में पाया  जाता है ।

-चीन इस महादेश का सबसे बड़ा देश है  ।

-एशिया  का सबसे छोटा देश  मालदीव है ।

-मासिनराम  में विश्व  की सबसे अधिक वर्षा होती है ।

-एक मात्र महादेश जहां बाघ पाया जाता है ।

 यूरोप  (Europe):- 

इस महादेश का कुल क्षेत्रफल 10900000 वर्ग किमी है । इनमे कुल 46 देश  है  इसका सबसे उच्चतम बिंदु एल्ब्रुस है , और सबसे नीचा बिंदु केस्पियन सागर है ।

-यूरोप महाद्वीप में सबसे लम्बी नदी बोल्गा है ।

-यूरोप भूखण्ड में  सबसे बड़ा देश रूस  है ।

-विश्व में सबसे छोटा देश वेटिकल सिटी है ।

-यह की बसबसे लम्बी पर्वत माला यूराल पर्वत है ।

-इस महादेश की सबसे बड़ी झील केस्पियन सागर है ।

अफ्रीका महाद्वीप :-

महाद्वीप

अफ्रीका महादेश के क्षेत्रफल 20.2%   है।  जिसमे 54 देश है। यह सर्वाधिक तापमान 58℃ है ।  तथा तापमान  न्यूनतम   -24℃ है ।

-इस महाद्वीप में सबसे बड़ा देश सूडान है ।

-सबसे जनसंख्या घनत्व का देश मारीशस है ।

-अफ्रीका महादेश में विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा है ।

-विश्व की सबसे लम्बी नदी नील है ।

यहां कहवा नारियल कपास लौंग खजूर कोकोआ आदि अधिक उत्पादन किया जाता है ।

उत्तरी अमेरिका :-

उत्तरी अमेरिका का  क्षेत्रफल 24236000 वर्ग किमी है ।

इसमें दो बड़े देश कनाडा एवं  संयुक्त राज्य है। 

इसके सबसे ऊंचा शिखर माउन्ट  मैकिन्ले 6194 मीटर है। यहां का अधिकतम एवं न्यनतम                 तापमान 57   एवं  -66 है ।

 -उत्तरी अमेरिका की सबसे लम्बी नदी मिसिसिपी मिसौरी है ।

-ग्रीनलैंड  सबसे बड़ा द्वीप है

-सबसे अधिक ज्वार -भाटा  फुंदी की खाड़ी मेंआता है ।

-विश्व के होला -इस्पात की राजधानी पिट्सबर्ग  है ।

दक्षिणी अमेरिका:-

दक्षिणी अमेरिका कुल क्षेत्रफल 11,8% है ।  इसका उच्चतम बिंदु  एजस डेल सेलेडो  है ।

– इस महादेश का निम्नतम बिंदु वेल्ड्स पेनिनसुला है ।

-अमेजन नदी इस महाद्वीप की सबसे लम्बी  है , तथा भाव क्षेत्र में प्रथम है ।

– ब्राजील दक्षिणी अमेरिका का सबसे बड़ा देश है ।

-फाकलैंड द्वीप सबसे छोटा देश है ।

-एंडीज पर्वत माला सबसे लम्बी है  ।

-विश्व का सबसे शुष्क स्थान इकिक अटाकामा मरुस्थल  है ।

-विश्व का सबसे लम्बा प्रशांत सागर का तटीय  मैदान है ।

आस्ट्रेलिया महाद्वीप :-

आस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है । इसकी  खोज जेम्स कुक ने की थी।  इसके बीच से मकर रेखा गुजरती है । यह दक्षिणी गोलार्ध में है ।

-इसमें  6 बड़े  शहर  है, जिसमे सिडनी सबसे बड़ा है ।

-आस्ट्रेलिया का सबसे ऊंचा शिखर माउन्ट विल्हेम पापुआ है ।

-महादेश कासबसे नीचा स्थान आयरस  झील  है ।

-यहां अधिक तापमान 53  है  ।

अंटार्कटिका :-

यह पूर्ण रूप से दक्षिणी गोलार्ध में है । इसमें कोई मैदान नहीं है। यहां बर्फ की मोती चादर पड़ी रहती है ।

इसका उच्च शिखर विनसन मैसिफ है ।

-सागर की सतह से सबसे नीचा स्थल बैंटले उप गल्रेशियल गर्त  है ।

-विश्व का सबसे बड़ा हिमनद लैंबर्ट ग्लेशियर है, जिसकी  चौड़ाई 80 किमी  तथा लम्बाई 300 किमी है ।

निष्कर्ष:-  

महाद्वीप किसे कहते है? 7 -महाद्वीप  के अध्ययन से ज्ञात हुआ, कि मानव जीवन एवं वनस्पतियो के विकाश में महादेश का विशेष  महत्व है ।  जहां  मानव कि समस्त आवश्यकताओं कि पूर्ती महाद्वीप करती है ।

Permalink: https://absuccessstudy.com/महाद्वीप-किसे/ ‎

https://en.wikipedia.org/wiki/Continent

 

   


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *