प्रिय दोस्तों एवं परीक्षार्थियों का Absuccessstudy में स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भारत की प्रमुख नदियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है । जिसका आप सभी लोग अध्ययन करके लाभ ले सकते है । यह टापिक परीक्षार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है ।
भारत में बड़ी एवं छोटी – छोटी नदियां अपने जल अपवाह से देश को प्रवित करती है । इन नदियों के जल प्रवाह मुख्यतः पूर्व, पश्चिम एवं उत्तर की ऒर होता है । इन्ही नदियों का जल सिचाई , उद्योग एवं घरेलू उपयोग में लाया जाता है । किन्तु भारत की प्राकृतिक विभिन्नता के कारण कही सूखा तथा कही बाढ़ का कहर देखने को मिलता है ।
-:Table of contents :-
1-भारत की प्रमुख नदियां और उनके उद्यगम
2-उत्तर भारत की प्रमुख नदियां
3-दक्षिण भारत की प्रमुख नदियां
4- बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियां
5-अरब सागर में गिरने वाली नदियां
6-मानसरोवर से निकलने वाली भारत की प्रमुख नदियां
7- निष्कर्ष
1-भारत की प्रमुख नदियां और उनके उद्यगम :-
आज हम भारत की प्रमुख नदियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी । जो निम्नवत है ।
1-नदी का नाम – गंगा नदी
उद्यगम स्थल – गंगोत्री हिमनद
मिलन स्थल / अंत – इलाहाबाद में यमुना नदी में मिलकर , उत्तर प्रदेश , बिहार एवं प0 बंगाल में बहती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है ।
लम्बाई – 2510 किमी0
गंगा की सहायक – राम गंगा , घाघरा , गड़क, बूढ़ी, बागमती तथा कोसी नदिया गंगा की बायीं ओर से तथा यमुना ,सोन दामोदर नदियां गंगा की दायी ओर से मिलती है ।
भारत की सबसे लम्बी नदी गंगा है ।
2-नदी का नाम – गोदावरी नदी
उद्यगम स्थल – महाराष्ट में नासिक स्थित राजमुन्द्ररी से निकलती है ।
मिलन स्थल- यह महाराष्ट , मध्य प्रदेश , उड़ीसा कर्नाटक एवं आंध्रा प्रदेश में बहती हुई। बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
लम्बाई – 1465 किमी 0
गोदावरी की सहायक नदी – पेन गंगा वर्धा शवरी वैन गंगा तथा इंद्रावती ।
इसे दक्षिण की गंगा या वृध्द गंगा कहा जाता है। दक्षिण प्रायद्वीप की सबसे लम्बी नदी गोदावरी है ।
3-नदी का नाम – कृष्णा नदी
उद्यगम स्थल – महाबळेश्वर के समीप सहयाद्रि पर्वत से
मिलन स्थल- बंगाल की खाड़ी में
लम्बाई –1400 किमी 0
कृष्णा की सहायक – कोयना , भीमा , मालप्रभा, मूसी येरल, पंचगंगा, दूधगंगा , घाटप्रभा , वरना और तुंगभद्रा आदि नदिया
4-नदी का नाम – यमुना नदी
उद्यगम स्थल – यमुनोत्री हिमनद
मिलन स्थल- इलाहाबाद में गंगा नदी में मिलती है ।
लम्बाई – 1376 किमी0
यमुना की सहायक – चंबल , बेतवा केन इनकी सहायक नदियां है ।
5-नदी का नाम – नर्मदा नदी
उद्यगम स्थल – अमर कंटक से मध्य प्रदेश
मिलन स्थल- खम्भात की खाड़ी में गिरती है ।
लम्बाई – 1332 किमी0
नर्मदा की सहायक – उत्तर में वरना, हिरन ,ओरसंग एवं कोलार तथा दक्षिण में तवा, शक़्कर , बर्नर दूधी नदिया है।
2-उत्तर भारत की प्रमुख नदियां
आगे हम उत्तर भारत की प्रमुख नदियां के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
1-गंगा नदी – यह भारत की सबसे पवित्र नदी है , जो उत्तर भारत की प्रमुख नदियों में है ।
नदी का नाम – गंगा नदी
उद्यगम स्थल -गंगोत्री हिमनद
मिलन स्थल -बंगाल की खाड़ी में
लम्बाई –2510 किमी0
सहायक नदी – यमुना ,सोन दामोदर राम गंगा , घाघरा , गड़क, बूढ़ी,
2- नदी का नाम – घाघरा नदी ( सरयू )
उद्यगम स्थल- हिमालय स्थित
मिलन स्थल –गंगा में छपरा जिला
लम्बाई –1080 किमी0
सहायक नदी –चौकिया एवं छोटी गंगा
3-नदी का नाम –सतलज नदी
उद्यगम स्थल-तिब्बत स्थित मानसरोवर के राकसताल से
लम्बाई –1050 किमी0
सहायक नदी-कोई सहायक नदी नहीं है
4-नदी का नाम – सिंधु नदी
उद्यगम स्थल-तिब्बत से जम्मू कश्मीर में शियोक
लम्बाई –709 किमी0
सहायक नदी-सबसे बड़ी नदी चेनाब है,सतलज ,रावी व्यास , राम गंगा ,
5- –नदी का नाम –रावी नदी
उद्यगम स्थल-कुल्लू पहाड़िया( हि0 प्र0)
लम्बाई – 725 किमी0
सहायक नदी-कोई सहायक नदी नहीं है
6- नदी का नाम –व्यास नदी
उद्यगम स्थल-कुल्लू पहाड़िया( हि0 प्र0)
लम्बाई –470 किमी0
सहायक नदी-कोई सहायक नदी नहीं है
7- नदी का नाम-चेनाब
उद्यगम स्थल-हिमाचल प्रदेश में हिमालय की हिमच्छादित से
लम्बाई –1180 किमी0
3-दक्षिण भारत की नदियां:-
आगे दक्षिण भारत की प्रमुख नदियां के बारे में विस्तृत जानकारी बताऊगा । जो महत्वपूर्ण है ।
1-नदी का नाम – गोदावरी
उद्यगम स्थल – महाराष्ट के नासिक स्थित राजमुंद्री से
मिलन स्थल – बंगाल की खाड़ी में
लम्बाई – 1450 किमी0
सहायक नदी – पेन गंगा , दक्षिण भारत की सबसे लम्बी नदी एवं गंगा या वृद्ध गंगा कहते है ।
2-नदी का नाम – कृष्णा
उद्यगम स्थल- महाबलेश्वर के समीप से सहयाद्रि से
मिलन स्थल –बंगाल की खाड़ी में
लम्बाई –1400 किमी 0
सहायक नदी – पंचगंगा ,दूधगंगा, भीमा ,मूसी ,तुंगभद्रा आदि
3-नदी का नाम – नर्मदा नदी
उद्यगम स्थल – अमर कंटक से मध्य प्रदेश
मिलन स्थल- खम्भात की खाड़ी में गिरती है ।
लम्बाई – 1332 किमी0
सहायक नदी – उत्तर में वरना, हिरन ,ओरसंग एवं कोलार तथा दक्षिण में तवा, शक़्कर , बर्नर दूधी नदिया है।
3-नदी का नाम – कावेरी
उद्यगम स्थल – कुर्ग – कर्नाटक ब्रहमगिरी पहाड़ियों से
मिलन स्थल- बंगाल की खाड़ी में गिरती है ।
लम्बाई – 1332 किमी0
सहायक नदी – हिरंगी , हेमवती ,लोकपावनी, शिम्शा ,स्वयंरेखा ,भवानी, नानगंज ,अमरावती आदि
4-नदी का नाम – महानदी
उद्यगम स्थल – मैकल पर्वत
लम्बाई – 858 किमी0
सहायक नदी – हसदो , मांडू, शिवनाथ , तेल नदी
5-नदी का नाम – ताप्ती
उद्यगम स्थल – मध्य प्रदेश के मुलताई पहाड़ियों से
लम्बाई – 724 किमी0
सहायक नदी – बैतूल , पाटकी, गंजल , सुमि ,मोर ,बलेर, गोसाई, क्षिप्रा , अम्हेड़ा , अमरावती आदि
4- बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियां:-
अब हम बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली भारत की प्रमुख नदियां के बारे में जानकारी देंगे । जो निम्लिखित है ।
1-गंगा नदी-
देवप्रयाग -भागीरथी और अलकनंदा के जल सोत्रो के मिलने पर गंगा के नाम से जानी जाती है
रुद्रप्रयाग – मन्दाकिनी और अलकनंदा
कर्ण प्रयाग – अलकनंदा और पिंडार
विष्णु प्रयाग-अलकनंदा और धौली
2- ब्रह्पुत्र नदी
3- कृष्णा नदी– पूर्वी घाट में डेल्टा बनती है।
4-कावेरी नदी – दक्षिण भारत की गंगा कहते है ।
5- गोदावरी नदी – भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी है ।
6- महानदी
5-अरब सागर में गिरने वाली नदियां :-
अरब सागर में गिरने वाली भारत की प्रमुख नदियां के बारे में अध्ययन किया जायेगा। जो निम्नवत है ।
1- नर्मदा नदी – यह अरब सागर में गिरने वाली सबसे लम्बी नदी है । जिसका उद्यगम अमरकंटक की पश्चिमी ढाल से होता है । जिसकी लम्बाई 1312 किमी ० है । जो खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
2- ताप्ती नदी – अरब सागर में मिलने वाली दूसरी बड़ी नदी है । जो महादेव पहाड़िया( सतपुर्णा पहाड़िया ) से निकलती है। यह दक्षिण में सकरी एवं गहरी भ्रंश घाटी बनती है। जो खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
3- माही नदी – जिसका उद्यगम स्थल विन्ध पर्वत के पश्चिमी ढाल से है । जिसका बहाव राजस्थान एवं गुजरात होते हुए। खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
4- ब्राहम्णी एवं सुवर्ण रेखा नदियां – छोटा नागपुर से निकल कर अरब सागर में मिलती है ।
5- वैतरणी नदी – यह उड़ीसा के उझर पठार से निकल अरब सागर में मिलती है ।
– भारत की पश्चिम में बहने वाली नदियों में नर्मदा , माही एवं ताप्ती डेल्टा नहीं बनती है , किन्तु यह तीनो नदियां एश्चुअरी बनती है।
6-मानसरोवर से निकलने वाली भारत की प्रमुख नदियां :-
मानसरोवर से निकलने वाली भारत की प्रमुख नदियां के बारे में जानकारी दी जायेगी।
1- सतलज नदी
2- सिंधु नदी
3- ब्रह्पुत्र नदी
निष्कर्ष :-
प्रिय दोस्तों एवं परीक्षार्थियों आज आप लोगो ने इस Article में जाना है, कि भारत की प्रमुख नदिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है । जो विभिन्न परीक्षाओ के लिये बहुत उपयोगी है । यदि इस टॉपिक सम्बन्धित कोई तथ्य शेष हो तो comment box अवश्य लिखे । और इस लेख को social media और अपने दोस्तों को share करे तथा like अवश्य करे ।
धन्यवाद
Permalink: https://absuccessstudy.com/भारत-की-प्रमुख-नदियां/
0 Comments