द्वीप क्या है?

द्वीप

द्वीप क्या है ? स्थलखंड का वह भाग है,  जो चारो ओर जल से घिरा रहता है उसे द्वीप कहते है । और जिनके  आकर भिन्न -भिन्न  होते है । किसी काआकर बड़ा होता है , तो   किसी   का आकर   छोटा होता है । द्वीप की उत्पत्ति कैसे हुई ? उसके  निर्माण के आधार पर  निम्ननलिखित  भगो में विभक्त किया जा सकता है

विवर्तनिक द्वीप :-

द्वीप की उत्पत्ति कैसे हुई ? इनकी उत्पत्ति भूगर्भित हलचलों  द्वारा  होती है । जिसमे भूमि  के नीचे धंसने  है। समुद्री  भागो में  भूमि के ऊपर उठने  जाते है ।  तथा  दरार घाटियों का निर्माण होने है । अथवा महाद्वीपीय भू -भागो के  अलग हो जाने से होता है । ऐसे टापू  को निम्न प्रकार से निर्मित होते है ।

(a) स्थल भाग के धंसने से बने  –   ब्रिटिश समूह

(b) समुद्र नितल के ऊपर उठने से बने –  पश्चिमी  समूह के अनेक टापू

(c) भू -भ्रंशन द्वारा निर्मित –  मेडागास्कर  टापू

(d) महाद्वीपीय प्रवाह से निर्मित -आइसलैंड , पूर्वी द्वीप समूह एवं  ग्रीनलैंड के पश्चिम में स्थित अनेक

निक्षेप मूलक द्वीप :-

धरातल पर प्रवाहित होने वाली नदिया एवं सागर की लहरों  द्वारा लाये पदार्थ से बनता है । जिनके निक्षेपण से विभिन्न प्रकार के द्वीपों का निर्माण होता है । जैसे माजूली ब्रह्पुत्र नदी ने है । गंगा सागर हुगली नदी के मुहाने पर है ।  न्यू मुरे द्वीप बंगाल की खाड़ी में  है । नर्मदा एवं ताप्ती की मोहने पर खडियावेट  तथा अलियावेत   है ।

अपरदन मूलक  :-

अपरदन की क्रिया से बचे कठोर चट्टानों के चारो ओर जल भर जाता है ।उसे अपरदन  मूलक कहते है।  जैसे ग्रीनलैंड  के बेफ़िन  है ।

  ज्वालामुखी द्वीप :-

महासागरीय कटको के सहारे लावा निकलता है ।  इसी  कारण से समुद्री जल की सतह पर निक्षेप होता है ।    उसे ज्वालामुखी द्वीप कहते है । जैसे बैरिन एवं नारकोंडम  बंगाल की खाड़ी में है । लिपरी तथा सिसली इटली में है । हवाई तथा अल्यूशियन आदि  ।

प्रवाल द्वीप :-

उष्णकटिबंधीय सगरो में महाद्वीपय मग्नतटों पर मुगा से निर्मित है उसे प्रवाल द्वीप कहते है  । लक्षद्वीप समूह , मालद्वीप, हेयर  है । अटलांटिक महासगर में स्थित  बरमूडा बहामा  नौरू  है।  प्रशांत महासागर में स्थित विश्व का तीसरा छोटा देश  है  । स्पार्टली एवं पार्सल  आदि ।

  विश्व के 10  बड़े  द्वीप:-

1-  ग्रीनलैंड – विश्व का सबसे बड़ा है ।जो उत्तरी अमेरिका के उत्तरी पूर्वी दिशा में है । इसकी राजधानी नूक( गोदिथाब ) में है । इसकी खोज 986  ई0 में इरिक एवं रेड ने की है ।

2-न्यूगिनी ( इरियन- जया – इण्डोनेशिया )- यह विश्व की दूसरी सबसे विशाल   टापू है ।

3-कालीमंतन(बोर्निया )- विश्व तीसरा बड़ा टापू है ।जो इण्डोनेशिया ,मलेशिया तथा ब्रूनेई देश स्थित है ।

4- मेडागास्कर-  संसार का चौथा बड़ाहै यह अफ्रीका में है।इस  में अभ्रक, ग्रेफाइट , क्रेमाइट के भंडार है।

5 – बेफ़िन – यह  कनाडा देश में स्थित है ।

6-सुमात्रा- विश्व का छठा सबसे  बड़ा है ।

7-होशू- जापान का सबसे बड़ा है।जो फूजी योमा पर्वत पर है  ।

8-ग्रेट ब्रिटेन- यूनाइटेड किंगडम का सबसे बड़ा  है। इसमें इंग्लैड, स्कॉटलैंड एवं वेल्स भाग है ।

9 – विक्टोरिया-  कनाडा में है।यहां बर्फ जमी रहती है ।

10- जावा-  इण्डोनेशिया में स्थित है । यहां की 60% जनसंख्या रहती है ।

भारत के दक्षिण हिन्द महासागर –

हिन्द महासागर में स्थित है । इसमें मालदीप ,सेशेल्स,चैगोस अल्डबरा है। इसकेअलावा मारीशस श्रीलंका एवं मेडागास्कर है ।

  भारत के द्वीपे:-

भारत में कुल में 1208 द्वीप है। भारत का सबसे बड़ा माजुली नदी है।यहअसम के डिब्रूगढ़ के पास है ।जो ब्रह्पुत्र नदी में है ।भारत का सबसे छोटा उमानंद है ।यह संसार का भी  सबसे छोटा  है । अंडमान -निकोबार द्वीप समूह में 572  है। जो बंगाल की खाड़ी में स्थित है । लक्षद्वीप  में 39 है यह अरब सागर में स्थित है ।

 निष्कर्ष:-
विश्व एवं भारत के प्रमुख द्वीपों का अध्ययन किया गया है । जो विभिन्न परीक्षाओ में पूछा जाता है ।          Permalink: https://absuccessstudy.com/द्वीप/ ‎                                  
https://en.wikipedia.org/wiki/Iceland

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *