झील

झील किसे कहते है?

झील स्थल पर स्थिर जल के अस्थायी स्थल रूप होता है । जो बनती एवं विकसित होती रहती है ।  जब छोटे तालाब से धीरे -धीरे  बड़े सरोवर में परिवर्तित हो जाता है । उसके बाद  धीरे -धीरे तलछट से भरकर दलदल में बदल जाती है । तथा उत्थान होने पर समीपी स्थल के बराबर हो जाता है। तब विस्तृत में  ज़लखण्ड बन  जाता है  उसे झील  कहते है ।

वह अपने बनावट , स्थिति ,  स्वभाव , आकर , प्रकार , विस्तार एवं गहराई के आधार से काफी भिन्न होती है ।

विश्व की प्रमुख झीलें

बनावट के आधार पर

ज़ल की प्रकृति के आधार पर

उत्पत्ति आधार पर

गोखुर झील

जलोढ़ पंख झील

डेल्टा झील

निष्कर्ष

विश्व की प्रमुख झीलें:-

(1) कैस्पियन सागर –  विश्व की सबसे बड़ी  है ।  इसका  क्षेत्रफल 371000  वर्ग किमी है ।  जो रूस , कजाकिस्तान , अजरबैजान , तुर्कमेनिस्तान  तथा ईरान से घिरा है ।

(2) सुपीरियर  – यह उत्तरी अमेरिका में अवस्थित है ।  जो  विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सरोवर है ।

(3) विक्टोरिया झील-    अफ्रीका में स्थित है । विश्व की तीसरी सबसे बड़ी  है ।

(4)  हुरन  झील  –  यह उत्तरी अमेरिका में अवस्थित है । विश्व चौथी  बड़ी  है ।

(5) मिशिगन –  विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी  है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में है ।

(6) बैकाल –    यह साइबेरिया -रूस  में है  जो विश्व की सातवीं सबसे बड़ी  सरोवर  है ।

(7) ग्रेट बियर   यह कनाडा में है ।

(8)अरब सागर –   मध्य एशिया में है विश्व की ग्यारहवीं है ।

(9) लडोगा –  यूरोपीय  रूस की सबसे बड़ी झील है

 (10) बालकश- विश्व  की सबसे गहरी है । जो रूस में है ।

बनावट के आधार पर:-

(a) प्राकृतिक झील (Natural lakes) –  भूगर्भित हलचलों से उत्पन्न को प्राकृतिक सरोवर कहते है । जैसे –  उत्तरी अमेरिका की ग्रेट लेक्स, अफ्रीका की न्यासा ,  टँगानिक ,  विक्टोरिया आदि तथा भारतीय उपमहाद्वीप की डल, बुलर , मानसरोवर तथा रकसताल आदि ।

(b)कृत्रिम झीले (Artificial lakes):- मानव क्रिया  द्वारा निर्मित सागर को कृत्रिम  कहते है ।जैसे – हूबर  (U.S.A.), ओनकाल तड़ाग युगांडा में ,  हाई स्वान मिश्र में ,बोल्ट झील घाना में ,भारत में गोविन्द सागर  चम्ब्ल की गांधी सागर , राजस्थान की जयसमुद्रा ,राजसमुद्र एवं पिछौला आदि ।

जल की प्रकृति के आधार पर :-

(a) खारे जल की झीले- जिन तड़ाग में बाहर से पानी  आकर मिलता है किन्तु बाहर नहीं जाता है । वे प्रायः खारी  कहते है । जैसे- कैस्पियन सागर विश्व की सबसे बड़ी है। इसके उत्तरी भाग में यूराल व् बोल्गा जैसी नदिया गिरती है । इसके दक्षिण भाग में स्थित कराबुगास की  खाड़ी में 140% लवणता मिलती है । तुर्की के वान  में सर्वाधिक लवणता 330% पायी जाती है। इसके बाद जार्डन के मृत सागर 238% लवणता है । तीसरे स्थान पर यूं0 एस0 ए0  के ग्रेट साल्ट लेक 220%  है ।

(b)ताजे पानी की झील – इस तरह की पुष्करों में जलापूर्ति एवं निकासी की अच्छी व्यवस्था होती है। जिसके कारण नमक कभी संचित नहीं होता है  इसे ताजे पानी की झील कहते है । जैसे – सुपीरियर  विश्व की सबसे  बड़ी ताजा  पानी की सागर है । जो यूं0 एस0 ए0 एवं कनाडा में है बेकाल  रूस में ,टिटिकाका  दक्षिणी अमेरिका में है नैनी ताल , सातताल , भीमताल भारत में स्थित है ।

उत्पत्ति आधार पर:-

(a)वलन से निर्मित  –    वलन क्रिया द्वारा निर्मित झील को वलन सागर कहते है ।जैसे – एडवर्ड तालाब अफ्रीका में ,जेनवा  स्विट्जरलैंड में है ।

(b) भ्रशन द्वारा निर्मित – जैसे -सैनआडियाज एवं क्रिस्टल    यूं0 एस0 ए0 में है ।

(c) दरार घाटी की  – जैसे टंगनिका, न्यासा (अफ्रीका),  मृतसागर जॉर्डन एवं ग्रेट साल्ट झील U.S.Aमें है । 

(d)  क्रेटर झील – विक्टोरिया सागर अफ्रीका में, टिटिकाका  एण्डीज पर्वत पर है।  लूनार  भारत में है ।

(e) हिमानी निर्मित – प्लीस्टोसीन  युग में हिमानी विस्तार की क्रिया से बना है ।उसे हिमानी निर्मित झील कहते है इनके निम्नलिखित उपवर्ग है

 1-  हिमोढ़ निर्मित  –उत्तरी अमेरिका की महान , बिनिपेग सागर कनाडा एवं ग्रेट वियरलेक कनाडा में है

2  हिमवरोधी –  मरजेलैंसी स्विट्जरलैंड में है ।

3- हिमानी अपरदन द्वारा निर्मित  – टार्न एवं  काक आदि ।

गोखुर :-

जब मैदान में नदियाँ प्रवेश करती है तो प्रौढ़ावस्था हो जाती है । अपने क्षैतिज अपरदन द्वारा बड़े बड़े मोड़ो से प्रवाहित होती है । इन मोड़ को नदी विसर्प कहा जाता है ।  इन विसर्पो में जल भर जाने से निर्मित  गोखुर सागर कहते है । जैसे- उत्तर भारत की मैदानी ।

  जलोढ़ पंख  :-

इनका निर्माण जलोढ़ पंख द्वारा होता है । जब नदी अवरुध्द हो जाती है तो उनके अवशिष्ट  भोग से निर्मित होती है ।  जैसे –  आवेस   पूर्वी कैलिफोर्नियां में है ।

  डेल्टा झील:- 

डेल्टाई भागो में नदियाँ कई जल दिशाओ से बहती है। जब दो शाखाओ के बीच डेल्टा वाले भाग  में निम्न स्थान में जल एकत्र होकर  झील का निर्माण होता है । जैसे कोलेयर  ( गोदावरी  डेल्टा ),  मायेह सागर ( नील नदी डेल्टा )  ,मेरिगाटा झील ( नाइजर नदी डेल्टा  )   

निष्कर्ष:- 
 झील किसे कहते है? झील के प्रकार का अध्ययन  किया गया है । खारे एवं ताजे  जल की सागर  की जानकारी हुई है । 
Permalink: https://absuccessstudy.com/झील/ ‎

https://en.wikipedia.org/wiki/Lake


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *