नमस्कार दोस्तों , आप सभी लोगो का Absuccessstudy में स्वागत है । आज इस Article में जनजातियां क्या है ?, विश्व की प्रमुख जनजातियां कौन – कौन है ? के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी । जिनसे विभिन्न परीक्षाओ में प्रश्न अवश्य पूछे जाते है । जिनका आप लोग अध्ययन करके लाभ ले सकते है ।विश्व के विद्वानों ने जनजातियां को पहला लोग अथवा मूलनिवासी कहा है । जो विभिन्न क्षेत्रो में मानव समुदाय के रूप में रहते है । जिनकी संस्कृत , भौगोलिक एवं प्रकृत अलग होती है । जिनका निवास पहाड़ ,पेड़ ,जंगल एवं नदी के किनारे रहते है जिसका जीवन स्तर नीचा है । साक्षरता एवं शिक्षा में भी पीछे है । इसी कारण बड़े समुदाय के सम्पर्क आने से संकोच करते है । उनका प्रजातीय मिश्रण नहीं हो पता है । वह अपने मूल समुदाय में रहते है जिससे उनको मूलनिवासी कहा जाता है ।
विश्व में 370 मिलियन से अधिक लोग जनजाति वर्ग के है । । भारत में इन्हे आदिवासी के नाम से जानते है। विज्ञानं के विकाश के कारण इनकी भरी क्षति हुई। इनको जन जागरूक करने की आवश्यकता है ।
– : विषय सूचि :-
1-जनजातियां क्या है ?
2.1- एशिया के आदिवासी
2.2-अफ्रीका के आदिवासी
2.3-यूरेशिया के मूलनिवासी
2.4-दक्षिणी अमेरिका के आदिवासी
2.5-उत्तरी अमेरिका के जनजातियां
2.6-आस्ट्रेलिया के आदिवासी
3-भारत के प्रमुख आदिवासी
4-निष्कर्ष
1- जनजातियां क्या है ?
जनजातियां क्या है? के बारे में जानकारी दी गयी है।मानव सभ्यता के विकास से लेकर वर्तमान तक जो समुदाय अलग रहता है । जिनकी सभ्यता एवं संस्कृति अलग पहचान है । जिनका निवास जंगलो में है। जिनकी नाक चपटी , कान चौड़े एवं मुख चपटा, छोटे एवं बड़े कद के होते है, उसे जनजातियां कहते है । जिनका मुख्य पेसा आखेट करना, पशुपालन एवं कृषि कार्य है । जो अपने परमात्मा से अधिक प्यार करते है । जिनकी पूजा -आराधना भी करते है जैसे – नाग , पहाड़ ,पेड़ एवं प्राकृत आदि।
2.1- एशिया के आदिवासी:-
अभी हम लोग जाने कि जनजातियां क्या है? आगे जानेगे कि एशिया के आदिवासी कौन है और उनके क्षेत्र के वारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है । जो निम्नलिखित है ।
ऐनू- यह जापान के होकापड़ो द्वीप के आदिवासी है । इनका सम्बन्ध श्वेत प्रजाति से है । जो बौध्द एवं इसाइ धर्म मानते है।
बहू- रूवाला- जिनका अर्थ मरुस्थल के रहने वाले है । दक्षिण- पश्चिम एशिया में रहने वाली खानाबदोस कबीले है। जो भेड़ बकरी घोड़े आदि पालते है ।
चकमा- बंगाल के चटगांव के पहाड़ियों में रहने वाली जनजातियां है । कुछ भारत के त्रिपुरा कि पहाड़ियों में भी पायी जाती है । यह तिब्बत- म्यामारी मिश्रित जनजाति है ।
चिन- यह म्यॉमार में निवास करने वाले आदिवासी है । जो तिब्बत- म्यामारी मिश्रित जनजाति है ।
डयाक- बोर्निया द्वीप के आदिवासी है । यह आखेट युग के है ।
हमोंग- ये थाइलैंड के आदिवासी है । जो अफीम कि खेती के लिये जाने जाते है ।
इबान – यह मलेशिया के सबाह राज्य , ब्रूइस एवं इंडोनेशिया में रहते है ।
इफुगाव- फिलीपींस के इफुगु प्रान्त में निवास करती है । ये सीढ़ीनुमा खेती करती है ।
कलिंगा– फिलीपींस के कलिंगा प्रान्त में निवास करती है ।
करेन – यह म्यांमार के दक्षिण- पश्चिम भाग में रहती है । जो झूमिंग खेती करते है ।
किर्गिज – मध्य एशिया के किर्गिस्तान में रहते है। इनके अधिवास को युर्त कहते है ।
पख्तून- यह अफगानिस्तान की जनजातियां है । जो निडर रहती है ।
सकाई- मलेशिया में रहती है। ये नीग्रिटो प्रजाति से है । ये घाटियों जंगलो तथा मैदानो में रहती है।
सीमांग – छोटे कद वाले होते है जो मलेशिया में रहती है । यह नीग्रिटो उपजाति है ।
टोयला– इंडोनेशिया के आदिवासी है ।
वैद्या- श्रीलंका के जनजातियां है ।
2.2-अफ्रीका के आदिवासी:-
जनजातियां क्या है? और एशिया के आदिवासी कौन है के बारे जानकारी दी गयी है । तथा अफ्रीका के मूलनिवासी के विषय में विस्तार से बताऊगा
अफार – अफार आदिवासी इथोपिया , इरिट्रिया , जबूती एवं सोमालिया में रहते है । इनमे से अधिकतर आखेट युग में है ।
बाक़ा- यह कैमरून के दक्षिण – पूर्वी भाग के जंगलो में रहते है । ये पेड़ो पर झोपडी बनाकर रहते है ।
बन्टू- ये तंजानिया , केन्या , जिम्बाब्बे तथा इथोपिया की एक प्रमुख जनजातिं है ।
बेम्बा- जाम्बिया की सबसे छोटी अधिवास में रहती है । प्रत्येक अधिवास में 100 से 200 तक रहते है ।
बुशमैन शान – ये बोत्सवाना तथा नामीबिया में रहने वाले है । कालाहारी के मरुस्थल में रहने वाले बुशमैन को शान भी कहते है ।
बरबर- अल्जीरिया , मोरक्को तथा ट्यूनीशिया के मरुस्थल में रहने वाली आदिवासी है ।
पिग्मी- कांगो बेसिन में रहने वाली छोटे कद के लोग है । जो आखेट तथा कंद – मूल को खाते है ।
इफी – यह विश्व की सबसे छोटी कद वाली जनजाति है । जो कांगो के जंगलो में रहती है । और तीर – कमान से शिकार करती है ।
फुला- पश्चिमी सहारा देशो में रहती है । जो इस्लाम धर्म को मानती है ।
मसाई- कीन्या एवं युगान्डा में रहती है। इनका कद लम्बा एवं शरीर पतला होती है । यह काळा एवं लाल बैल पालते है।
लेसी – यह नीग्रो प्रजाति की होती है जो कांगो के जंगलो में रहती है ।
न्यूर – सूडान एवं इथोपिया में रहती है ।
2.3-यूरेशिया के जनजातियां
जनजातियां क्या है? औरअफ्रीका के मूलनिवासी कौन है के बारे जानकारी दी गयी है । तथा -यूरेशिया के जनजातियां के विषय में विस्तार से बताऊगा ।
1-एस्किमो
2-युकाधिर
1-एस्किमो – यह साइबेरिया के टुण्ड्रा के आदिवासी है । जो मछली ,करेबु, रेडियन का शिकार करते है। शीत ऋतू में इग्लू बनाकर रहते है। इग्लू को बर्फ का घर कहते है ।
2-युकाधिर -एस्किमो की उपजाती है । ये इग्लू में रहते तथा हस्की कुत्ते पालते है।स्लेज एक गाङी है, जो बर्फ पर चलने वाली गाड़ी है ।
2.4-दक्षिणी अमेरिका के आदिवासी :-
जनजातियां क्या है? और -यूरेशिया के मूलनिवासी के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी है । आगे दक्षिणी अमेरिका के आदिवासी के बारे में प्रमुख जानकारी दी जाएगी , जो निम्नवत है ।
1-अची
2- अयमारा
3- बोरो
4- मपूचि
1-अची- यह अमेजन बेसिन के आदिवासी है । जो ब्राजील तथा कोलंबिया की सीमा पर रहते है । ये अमेरिकन -इंडियन है ।
2- अयमारा- पेरू के तट के मछुआरे है ।
3- बोरो – यह पेरू एवं ब्राजील में रहते है। ये रेड -इंडियन है ।
4- मपूचि- चिली के मछुआरे है ।
2.5-उत्तरी अमेरिका के जनजातियां-
जनजातियां क्या है? और दक्षिणी अमेरिका के आदिवासी विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी है । आगे उत्तरी अमेरिका के जनजातियां के बारे में प्रमुख जानकारी दी जाएगी , जो निम्नवत है ।
क्र0 सं0 – जनजातियां – निवासी
1- अरावक – वेस्टइंडीज
2- ब्लैकफुट – सस्केचवान नदी बेसिन
3- तिलिगित – अलास्का से कोलंबिया तक
4- क्रीक – कनाडा
5- क्री – अलबामा, फ्लोरिडा ,जार्जिया ,लुसियाना
6- पयूटस – उत्तरी अमेरिका के ग्रेट बेसिन
7- पाबनी – कनसस ,नेबरस्का, ओकलाहोमा
8- इनुइट – अलास्का, कनाडा, ग्रीनलैंड
2.6-आस्ट्रेलिया के आदिवासी:-
आस्ट्रेलिया के प्रमुख आदिवासी के विषय में अध्ययन करेंगे । जो निम्लिखित है ।
अरंटा- यह ऑस्ट्रेलिया के मरुस्थल में रहने वाली जनजाति है ।
गुरिन्द्जी – विक्टोरिया बेसिन की आखेट युग की जनजाति है ।
टीवी – डार्विन नगर के निकट बार्थस्त तथा मिळविली द्वीपों में रहती है , लड़कियों को बाल विवाह 22 वर्ष पुरुष के साथ होता है ।
वालपीरी – उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के टनामाना मरुस्थल में रहने वाले है।
3-भारत के प्रमुख आदिवासी:-
प्रदेश – जनजातियां
उत्तर प्रदेश – थारू ,कोल, जौनसारी
बिहार – मुंडा ,संथाल ,बैगा, गोंड, खोंड
प 0 बंगाल – लोहरा, लेप्चा ,मुंडा, करवा
मध्य प्रदेश – मोगिया, अगरिया, बिरहुल, भील, कोल ,कोरकू
उड़ीसा – बंजारा ,संथाल ,थरुआ
महाराष्ट्र – बिरहोर ,कलकारी, ठाकुर, ठाकर
आंध्र प्रदेश – चेंचू , कोमा ,काकू ,कोरिया, सुजलि, येरुकाला
कर्नाटक – चोधरा ,हिक्की ,पिक्की, पोलम
केरल – कोरा, मल्लार, कन्नीकर, कड़ियन
तमिलनाडु – काकुश कोरा
लक्षद्वीप- मिनिकॉय ,अनिच्छा
मिजोरम – लाखेर, पाकी ,मिजो, भार
1 Comment
israel-lady.co.il · 29/08/2022 at 23:31
Good write-up. I absolutely love this site. Stick with it!