प्रियः मित्रो एवं दोस्तों Absuccessstudy में स्वागत है । आज इस Article में खनिज संसाधन किसे कहते है, वह कितने प्रकार के होते है ?, उनका अध्ययन किया जायेगा । जिससे किसी देश की आर्थिक ,समाजिक एवं राजनैतिक उन्नति निर्भर करती है। प्रकृतिक संसाधन से किसी देश उन्नति पूर्णतः निर्भर नहीं होता है ।
तो वह मानव की योग्यता एवं आवश्यकता उसे संसाधन बनती है , इसलिए खनिज संसाधन की आधार भूत संकल्पना में निहित है । वर्तमान औद्यौगिक युग में खनिज पदार्थो को किसी देश की सम्पन्नता एवं विकाश का घौतक माना जाता है । जो देश ज्ञान ,तकनीकी कुशलता एवं वस्तु की मांग का समय और क्षेत्र के अनुसार विश्लेषण करके उन्नत बना है ।
-:Table of content:-
- खनिज संसाधन किसे कहते है ?
- खनिज संसाधन कितने प्रकार के होते है ?
- विश्व के प्रमुख खनिज संसाधन
- विभिन्न परीक्षाओ में खनिज संसाधन से पूछे गये प्रश्नोत्तर
- निष्कर्ष
खनिज संसाधन किसे कहते है ?
आइये हम आज अध्ययन करते है ,कि खनिज संसाधन किसे कहते है ? खनिज संसाधनों से तात्पर्य उस पदार्थो से है , जो धरातल सेया सतह के नीचे धरती खोदकर निकला जाता है, वह खनिज संसाधन कहलाता है । जो धातुज प्राकृतिक में रासायनिक रूप से पायीजाती है, उनकी पहचान रासायनिक एवं भौतिक गुण द्वारा की जाती है ।
जो देश धातुज का वैज्ञानिक मूल्यांकन किया है वह विकसित श्रेणी में आता है । जिसका उपयोग आवश्कताओ एवंसेवाओं में करके विकसित हुआ । देश की औद्यौगिक दृष्टि से धातुज संसाधन का महत्वपूर्ण योगदान है । आगे हम खनिज संसाधनकितने प्रकार होते है , के बारे में बताऊगा।
खनिज संसाधन कितने प्रकार के होते है ?
अभी just खनिज संसाधन किसे कहते है? को आप ने जाना है, और खनिज संसाधन कितने प्रकार के होते है ? उसके बारे में विस्तार से बताउगा ।कच्ची धातु मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है । इनको उपवर्गों में विभाजित किया जाता है । जो निम्नलिखित है ।
(1) धात्विक खनिज (Metallic Minerals )
(2) अधात्विक खनिज (Non -Metallic Minerals )
(1) धात्विक खनिज (Metallic Minerals ) :- जिन खनिज पदार्थो में धातुएं पायी जाती है उसे धात्विक खनिज कहलाता है । जो प्रमुख उपवर्गों में विभाजित है ।
(A)बहुमूल्य धातुएं – चांदी, सोना एवं प्लैटिनम वर्ग की धातुएं है ।
(B)हल्की धातुएं – अल्युमिनियम , टाइटेनियम एवं मैग्नीशियम आदि।
(C) साधारण धातुएं – ताबा, जस्ता ,टिन, शीशा , होला, पारा एवं राग ।
(D) लौह धातु – हेमाटाइट , मैग्नेटाइट, लिमोनाइट,` सिडेराइट एवं पैराइट ।
( E) लौह मिश्री धातुएं- क्रोमियम कोबाल्ट मैगनीज निकिल मालिब्डेनम टंगस्टन बनेडियम फेरो – फास्फोरस आदि ।
(F) अन्य धातुएं – कैडियम, पारा , यूरेनियम , थोरियम, लिथियम ,बेरिलियम
(2) अधात्विक खनिज (Non -Metallic Minerals ):- वे खनिज जिसमे धातु नहीं पाए जाते है उसे अधात्विक खनिज
कहते है । जो निम्ननलिखित उपवर्गों में बटा है ।
(A) धरती खनिज-नमक, जिप्सम, गंधक, अभ्रक, कंकण ,बालू एवं पत्थर आदि ।
(B) शक्ति धातुएं- कोयला ,पेट्रोल एवं गैस
(C) रत्न धातुएं- हीरा , मोती, पन्ना ,नीलम ,ओपल, बेरुज ।
(D) उर्बरक- नाइट्रोजन, फास्फोरस ,पोटास, गंधक एवं सल्फयूरिक .
विश्व के प्रमुख खनिज पदार्थ :-
खनिज संसाधन किसे कहते हैऔर खनिज संसाधन कितने प्रकार के होते है? के विषय में विस्तृत जानकारी ऊपर दी गयी है ।
तथा विश्व के प्रमुख खनिज पदार्थ के बारे जानकारी दुगा । जो निम्नवत है।
- लौह -अयस्क
- मैगनीज
- तांबा
- बाक्साइड
- सोना
- टिन
- चांदी
- सीसा एवं जस्ता
- हीरा
- अभ्रक
लौह -अयस्क – खनिज के विषय में ऊपर समझाया गया है । और अभी विश्व के प्रमुख खनिज संसाधन में लौह-अयस्क
का महत्वपूर्ण स्थान है जो चार प्रकार के होते है ।
(1) मैग्नेटाइट (Fe2o4)- यह काले रंग का उत्तम अयस्क होता है । जिसमे 72% धातु पाया जाता है । जो सबसे उत्तम लोहा अयस्क कहते है ।
(2) हेमेटाइट अयस्क (Fe2O3)- इसमें 60-70% धातु होती है । जिसमे आक्सीजन एवं लोहे का मिश्रण पाये जाते है । यह दूसरे उत्तम किस्म है ।
(3) लियोनाइट (2FeO3 )- यह अवसादी शैलो से प्राप्त होता है ,जिसमे 50%dhatu होती है ।
(4) सिडेराइट – इसमें 40 % धातु पायी जाती है । इसको लोहा कार्बोनेट कहते है ।
प्रमुख खनिज संसाधन:-
खनिज संसाधन किसे कहते हैऔर विश्व के प्रमुख खनिज संसाधन के बारे जानकारी दिया गया है। अन्य प्रमुख खनिज संसाधन के
विषय में जानकारी दुगा । जो निम्नलिखित है ।
(1) मैगनीज – यह लोहा उद्योग में उपयोग किया जाता है । इससे शुष्क बैटरी बनायीं जाती है । मैगनीज उत्पादन में चीन का विश्व में प्रथम स्थान है ।
(2) तांबा – तांबे का प्रयोग बर्तन बनाने में किया जाता है । यह प्राकृतिक में कई रूपों में पाया जाता है, जिसमे चेलकोपैराइट ,
चेलकोसाइट एवं बोर्नेट आदि प्रमुख है। चिली विश्व में तांबा उत्पादन करने वाला प्रथम देश है ।
(3) बाक्साइट – यह एल्युमिनियम धातु का अयस्क है। बाक्साइट में एल्युमिना 65% होते है । इसका उत्पादन आस्ट्रेलिया में सबसे अधिक होता है ।
(4) सोना – सोना एक बहुमूल्य धातु है । अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कई लिये भी सोने का उपयोग किया जाता है। विश्व में सबसे अधिक
उत्पादन दक्षिणी अफ्रीका में होता है ।
(5) हीरा – हीरे कई तीन अयस्क मिलते है । यथा- किबलाइट पाइप ,कांग्लोमेरेट बेड्स एवं एल्यूवियल ग्रेवला है ।संसार में रूस
सबसे अधिक उत्पादन राष्ट्र है।
(6)अभ्रक – इसका मुख्य अयस्क पिग्मेटाइट है । जिसका उपयोग विद्युतीय सामान में किया जाता है । चीन का उत्पादन में प्रथम
स्थान है ।
(7) सीसा – गैलेना इसका प्रमुख अयस्क है । चीन संसार में सीसा उत्पादन में प्रथम स्थान है।
विभिन्न परीक्षाओ में से पूछे गये प्रश्नोत्तर :-
प्राकृतिक पदार्थो में खनिज संसाधन किसे कहते हैऔर विश्व के प्रमुख के बारे जानकारी दी गयी है। तथा विभिन्न परीक्षाओ में पूछे गये प्रश्नोत्तर को विस्तार से पढ़ा जायेगा ।
प्रश्न 1- विश्व अधिक में सबसे जस्ता कहा उत्पादन होता है ?
उत्तर – आस्ट्रेलिया
प्रश्न 2- धात्विक खनिज किन चट्टानों में पाये जाते है ?
उत्तर – आग्नेय चट्टानें
प्रश्न 3- अधात्विक खनिज किन चट्टानों में पाये जाते है ?
उत्तर – परतदार चट्टानें
प्रश्न 4- सबसे सर्वोत्तम किस्म का चुंबकीय लौह अयस्क कौन है ?
उत्तर – मैग्नेटाइट (Fe2O4 )
प्रश्न 5– संसार में मैगनीज सबसे उत्पादन किस देश में है ?
उत्तर – भारत (33.51%)
प्रश्न 6– संसार में किस देश में मैगनीज का भंडार सबसे अधिक है ।
उत्तर – विगंबरली पठार ( आस्ट्रेलिया )
प्रश्न 7- तांबा एक धातु के रूप में सबसे पहले किस देश में हुआ ?
उत्तर – तुर्की
प्रश्न 8- विश्व में लौह- अयस्क के तीन अग्रणी उत्पादन करने वाले देश के नाम बताइए ।
उत्तर – चीन ,रूस एवं आस्ट्रेलिया
प्रश्न 9- बाक्साइट की धातु का अयस्क है ?
उत्तर – एल्युमिनियम
प्रश्न 10 – साइलोमिलें किसका अयस्क है ?
उत्तर – मैगनीज
प्रश्न 11– तांबा का मुख्य खनिज कौन है ?
उत्तर – चेलकोपैराइट
प्रश्न 12- फेरो मैगनीज किसका मिश्रण धातु है ?
उत्तर – लोहा एवं मैगनीज
प्रश्न 13– अधात्विक खनिज में सबसे कठोर धातु कौन है ?
उत्तर – हीरा
प्रश्न 14- संसार में मैगनीज उत्पादन करने वाले तीन अग्रणी देशो के नाम बताइए ।
उत्तर – भारत ,आस्ट्रेलिया एवं चीन
प्रश्न 15-संसार में तांबा उत्पादन करने वाले तीन अग्रणी देशो के नाम बताइए ।
उत्तर – चिली, चीन एवं पेरू
प्रश्न 16 – विश्व में चांदी उत्पादन करने वाले अग्रणी देशो में कौन है ?
उत्तर – मैक्सिको
प्रश्न 17 – संसार में जस्ता उत्पादन करनी वाले प्रमुख देशो के नाम कौन -कौन है ?
उत्तर – चीन पेरू एवं आस्ट्रेलिया
प्रश्न 18 – निकेल उत्पादन करने वाले देश के नाम क्या है ?
उत्तर – इंडोनेशिया
प्रश्न 19– जर्मन सिल्वर किसका मिश्रण है ?
उत्तर – जस्ता ,तांबा एवं निकिल
प्रश्न 20 – लोहे को जंगरोधी बनाने का काम कौन करता है ?
उत्तर – जस्ते
निष्कर्ष:-
खनिज संसाधन किसे कहते हैऔर खनिज संसाधन के विषय में ऊपर विस्तृत अध्ययन किया गया है । जो धरातल से या सतह के नीचे धरती खोदकर निकला जाता है, वह खनिज संसाधन कहलाता है । जिसका प्रयोग देश के विकाश में आद्योगिक क्षेत्रो में किया जाता । उन खनिज पदार्थो का उपयोग विभिन्न रूप से किया जाता है। जिससे सुई बनाने से लेकर हवाई जहाज बनाने का काम किया जाता है। जिनके द्वारा मानव की सभी गति संचालित होती है ।
Permalink: https://absuccessstudy.com/खनिज-संसाधन-किसे-कहते-ह/
0 Comments