आप सभी लोगो का Absuccessstudy में स्वागत है। आज हम इस Article  में जानेगे कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है और उनका वर्गीकरण कैसे हुआ है। प्रत्येक छोटे एवं बड़े क्षेत्र की सीमा रेखाएं होती है । जिससे उस  क्षेत्र तथा दो देश के बीच सीमा का विभाजन किया जाता है । जिससे  उस देश की पहचान  करना आसान रहती है और अपने देश की सम्प्रभुता कायम रहती है । प्रत्येक देश की  सीमा रेखाओ का विभाजन  भौगोलिक इकाई एवं मानवीय आवश्यकताओ के अनुसार होता है । जिससे उस देश की शासन को सुचारु से चलाया जाता है। जिसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। जो विभिन्न परीक्षओं के लिये महत्वपूर्ण होगा ।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे

   -: विषय सूचि:-   

(1)अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है? 

(2)अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाओं  का वर्गीकरण 

(3)प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सीमा  रेखाएं

(4) भारत की सीमा  रेखाएं

(5) निष्कर्ष

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है? 

आज हम आप लोगो को अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है? के बारे में जानकारी दूगा । जो रेखाएं दो संप्रभु देशो को विभाजितकरती है उसे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा कहते है। सीमा रेखा से किसी देश की सत्ता एवं शासन की अलग पहचान होती है । उससे  उस  देश की  सम्प्रभुता बनी रहती  है । जिसके अंदर एक सरकार होती है । जिसका कार्य अपनी सीमा रेखा की सुरक्षा एवं  नियंत्रण रखना है । सीमा रेखाओ का निर्धारण भौगोलिक एवं मानवीय आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है । 

प्रारम्भ  में सीमा रेखाओ निर्धारण नदी ,झील, पहाड़ , अक्षांश  एवं देशान्तर आदि भौगोलिक इकाई से किया जाता है । वर्तमान में सीमा रेखाओ का निर्धारण  दो देश अपनी सम्प्रभुता के सहारे करते  है। जिससे उस देश की पहचान होती है । एक  देश दूसरे देश की सीमा रेखा में प्रवेश करता है उसे घुसपैठि  कहते है । इस प्रकार जो सीमा रेखा बनाई जाती है ,उसे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा कहलाती है  । 

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाओं  का वर्गीकरण :- 

  अभी आप लोग ने जाना की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है ?  और आगे जानेगे किअन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाओं  का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है ? अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाओं का वर्गीकरण उत्पत्ति के आधार पर किया गया है, जो निम्नलिखित है ।   

  • समझौता सीमा रेखा 
  • पूर्ववती सीमा रेखा  
  • परवर्ती सीमा रेखा 
  • अवशेषी सीमा रेखा 
  • अध्यारोपित सीमा रेखा 

समझौता सीमा रेखा :-    यह  दो देशो के बीच  समझौता  द्वारा  निर्धारित किया जाता है ।

पूर्ववती सीमा रेखा :-      इस  प्रकार सीमा रेखा का निश्चय यहा के समाज  के विकसीत  होने  के पूर्व होगया  है ।

 परवर्ती सीमा रेखा :- जिस  सीमा रेखा का अवधारण  समाज के विकसीत होने  के बाद होती है उसे  परवर्ती सीमा रेखा कहते  है। 

अवशेषी सीमा रेखा :–    ऐसी सीमा रेखा जिनका संविधानिक एवं राजनीतिक  मान्यता समाप्त हो चुकी हो उसे अवशेषी सीमा रेखा कहते है । 

अध्यारोपित सीमा रेखा :- जिस सीमा रेखा को यहा के निवासियों द्वारा नहीं मानी जाती है , किन्तु बहरी शक्तिओ द्वारा  थोपी जाती है । 

प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सीमा  रेखाएं :-

अभी आप लोग ने जाना की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है ? औरअन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाओं  का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है ? अब हम लोग प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं के विषय में विस्तार से जानेगे।जो विभिन्न कम्पटीशन में प्रश्न पूछे जाते है। जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । 

1-हिंडनबर्ग रेखा

2-मैंनरहिन रेखा

3-मैगीनांट रेखा

4-सिगफ्रायड रेखा

5-  ड़रनीसे रेखा  

6-  17 वी समानांतर रेखा

7- 38 वी  समानांतर रेखा

8- 49 वी समानांतर रेखा

9-141° पश्चिमी देशांतर रेखा

10 – अण्डीसाइड लाइन

11- हाट लाइन 

1-हिंडनबर्ग रेखा- यह प्रथम  युध्द के समय से है । जो  जर्मनी – पोलैंड के मध्य सीमा रेखा  है ।

2-मैंनरहिन रेखा- सोवियत रूस एवं फिनलैंड के मध्य  है  . 

3-मैगीनांट रेखा- फ्रांस एवं जर्मनी के बीच खींची गयी है । 

4-सिगफ्रायड रेखा- फ्रांस एवं जर्मनी के मध्य  है जो जर्मनी द्वारा खींची गयी है । 

5-  ड़रनीसे रेखा  – पूर्वी जर्मनी – पोलैंड के मध्य खींची गयी है ।

6-  17 वी समानांतर रेखा-  उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम के मध्य खींची गयी है ।

7- 38 वी  समानांतर रेखा-उत्तरी और दक्षिणी कोरिया के मध्य खींची गयी है ।

8- 49 वी समानांतर रेखा- स0 रा0 अमेरिका एवं कनाडा के बीचखींची गयी है ।

9-141° पश्चिमी देशांतर रेखा-  अलास्का ( स0 रा0 अमेरिका) एवं कनाडा के बीचखींची गयी है ।

10 – अण्डीसाइड लाइन- यह अलास्का जापान मरियाना व् विस्मार्क को फिजी एवं न्यूजीलैंड से अलग करने वाली सीमा रेखा  है ।

11- हाट लाइन –  यह रूस व् स0 रा0 अमेरिका के बीच टेलीफोन लाइन है । जिसे कममलीन ह्वाइट हॉउस हाट लाइन के नाम से जानते है 

 भारत की प्रमुख सीमा रेखाएं :- 

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है ? और प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं के बारे में पूरी  जानकारी दी गयी है। तथा भारत की प्रमुख सीमा रेखाएं के विषय में विस्तार से अध्ययन किया गया है । जिससे  विभिन्न  परीक्षाओ में प्रश्न पूछे जाते है । जो निम्नवत है । 

1-मैकमोहन रेखा

2- रेडक्लिफ रेखा

3- डूरंड रेखा 

4-24 वी समानान्तर   रेखा

5- ट्रोपोसकेटर लाइन

1-मैकमोहन रेखा –  यह भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा है जो 700 मील लम्बी है । इसका समझौता 1914 में सर मैकमोहन ने करवाया था । 

2- रेडक्लिफ रेखा- पाकिस्तान एवं भारत के मध्य सीमा समझैता15 अगस्त 1947 को हुआ है । जिसकी  लम्बाई 3310 किमी है । इस सीमा की रूप रेखा सर रेडक्लिफ ने निर्धारित किया था ।

3- डूरंड रेखा –  भारत और अफगानिस्ता के मध्य सीमा समझौता है । इस सीमा का समझौता ब्रिटेन के सर मार्टीमर डूरंड ने 1896 में किया था । जिसको अफगानिस्ता नहीं मानता है  । जिसकी लम्बाई 2641 किमी है ।

4-24 वी समानान्तर  रेखा – यह भारत एवं पाकिस्तान  के मध्य  सीमा समझौता है । जो  कच्छ के पास है । जिसे भारत अस्वीकार करता है ।

5- ट्रोपोसकेटर लाइन-  नई दिल्ली व् मास्को ( रूस ) के मध्य टेलीफान लाइन है ।

(5) निष्कर्ष:-

आप इस Article में आपने जाना है कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा किसे कहते है ? तथा प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा के  बारे में पूरी जानकारी मील गयी होगी । जो आप सभी लोगो  के विभिन्न परीक्षाओ के  लिये महत्वपूर्ण है ।  जिसका आप सभी लोग अध्ययन करके सफलता प्राप्त कर सकेंगे । यदि  यह आर्टिकल आप को अच्छा लगा होगा । तो  इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करे ।और कोईdout    हो तो comment box में अवश्य लिखे ।

धन्यवाद

Permalink: https://absuccessstudy.com/अन्तर्राष्ट्रीय-सीमा-रेख/ ‎

international border


1 Comment

israel-lady.co.il · 29/08/2022 at 23:31

Good write-up. I absolutely love this site. Stick with it!

  • Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *